हाईटेंशन लाइन पर तार चोरने निकला चोर, करंट के झटके से झुलसा
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। हाइटेंशन तार चोरी करने पहुंचे चोरों में से एक युवक सोमवार देर रात करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार,देर रात पांच चोर हाइटेंशन लाइन चोरी करने पहुंचे थे। उनमें से एक युवक खंभे पर चढ़कर तार काटने लगा। इस दौरान दो तार काटने के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कुछ देर बाद बिजलीघर से लाइन दोबारा चालू की गई तो खंभे पर चढ़ा युवक करंट की चपेट में आ गया और खंभे पर ही झूल गया।
साथी चोर युवक को झुलसता देख मौके से फरार हो गए। विद्युत लाइन चालू होने के बावजूद सप्लाई बहाल न होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने खंभे पर युवक को झूलता देखा तो तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने क्रेन की मदद से युवक को नीचे उतारा और उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
विभाग की ओर से मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जबकि फरार साथियों की तलाश जारी है।











