हरिद्वार

मौसम ने पलटी करवट, बसंत पंचमी पर्व पर बादलों ने डाला डेरा, पतंगबाजी धुलंदरों के चेहरों पर आई मायूसी

दूसरी ओर सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर में लिपटे पहाड़ देख झूमे पर्यटक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। जहां बसंत पंचमी पर्व को लेकर पतंगबाजी के धुलंदरों ने तैयारी कर रखी थी वही मौसम ने करवट पलटे ही लोगों के चेहरों पर मायूसी ला दी। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जहां लोग धूप और पतंगों के रंगीन आसमान की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं मौसम ने करवट लेकर खुशियों पर पानी फेर दिया है।

Oplus_16908288
सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल लिया। वहीं हल्की, तेज बारिश के कारण पतंग उड़ाने वाले प्रेमियों में निराशा छा गई है, ठंड और बारिश के चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए है।
Oplus_16908288

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग द्वारा 23 तारीख को 90% बारिश का आंकड़ा बताया जा रहा था, ये आंकड़ा एकदम सटीक बैठा है। हरिद्वार में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है, और धीरे-धीरे ठंड में भी बढ़ोतरी हो रही है।
Oplus_16908288
जहां बसंत पंचमी से पूर्व तीन-चार दिन लगातार धूप में गर्मी जैसे हालात दिखाई दे रहे थे, तो वहीं पतंग प्रेमियों के चेहरे पर खुशी ला दी थी। वहीं शुक्रवार को बसंत पंचमी के दिन बारिश ने पतंग प्रेमियों के लिए मायूसी ला दी है। छतों पर हर कोई पतंगबाजी के लिए बारिश रुकने का इंतजार कर रहा है।

वही दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी भी देखने को मिल रही है। मंसूरी, धनोल्टी, चकराता सहित चौपटा में सीजन की पहली बर्फबारी की खबर भी आ रही है।

जहां युवा बड़ी तादात में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर में लिपटे पहाड़ देख पर्यटक झूम उठे।

Related Articles

Back to top button