रुड़की

लंबे समय से जर्जर पड़े पेड़, सोलानी पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने सोलानी पार्क का निरीक्षण कर विगत कई वर्षों से बंद पड़े सोलानी पार्क की साफ सफाई कराने के आदेश दिए। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि कई वर्षों से यह पार्क झाड़ियों से अटा पड़ा है, इसकी साफ-सफाई करने के साथ ही इसका सौंदर्यकरण भी कराया जाएगा। इस पार्क के सौंदर्यकरण होने से जहांनगर सुंदर और स्वच्छ होगा वहीं नगरवासियों को इसका लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पार्क निर्माण एवं पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किये जा रहे हैं, ताकि नगर सुंदर और स्वच्छ बने।उन्होंने कहा कि अगले महीने तक यह पार्क बेहद सुंदर और स्वच्छ नजर आएगा। इस कार्य के लिए निगम के सफाई कर्मियों की टीम को स्वछता कार्यों में लगाया गया है। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक अमित कुमार, मनसा नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button