लक्सर

हनी ट्रैप के जाल में फंसे युवक ने खुद ही बुनी थी अपने अपरहण की साजिश, पथरी पुलिस ने खोला राज

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। दरअसल पथरी थाना क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव के रहने वाले इंतजार पुत्र शकूर नाम के व्यक्ति ने एक मार्च को अपने भतीजे सहबान की 29 फरवरी से गुम होने के संबंध में पथरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने एक जवान बच्चे के घर से इस तरीके से गायब होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पूरे मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह समेत लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। एसएसपी और उच्च अधिकारियों द्वारा गये निर्देश पर थाना पथरी पुलिस गुमशुदा हुये युवक सहबान की तलाश के लिए अलग अलग प्वाइंटो पर काम कर रही थीं, कि एक मार्च की रात में गुमशुदा युवक सहबान के भाई के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया जिसमें चार युवकों द्वारा उसके भाई को छोड़ने की ऐवज में 10 लाख रुपये की मांग की गई। जिसकी सूचना परिवार जनों ने पथरी थाना प्रभारी रवींद्र कुमार को दी, जिस पर पथरी पुलिस की टीम ने उक्त नंबर की सटीक जानकारी की लेकिन ज्यादातर मोबाइल बंद होने के कारण सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी, लोकेशन मोबाइल के ऑन ऑफ के साथ-साथ समय-समय पर चेंज हो रही थी लगातार कहीं सारे एंगल पर एक साथ काम करने और सभी जानकारी को आपस में जोड़ने के बाद पुलिस टीम को कुछ लीड मिली और पुलिस टीम ने दिल्ली एनसीआर में सुरागरसी व मैन्युअल पुलिसिंग से गाजियाबाद जैसे बड़े शहर से 48 घंटे के अंदर अंदर गुमशुदा हुए युवक सहबान को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक से कुशल बरामद कर लिया, गुमशुदा युवक सहबान से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो अपहरण गुमसुदगी में नया मोड़ लेते हुए युवक द्वारा बताया गया कि हनी ट्रैप का शिकार हो गया था और लड़की को पैसे देने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना परिजनों को दी थी, पथरी पुलिस द्वारा पूरे मामले में विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुए युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया इसके बाद युवक सहबान के परिजनों ने पथरी पुलिस की त्वरित कार्य शैली की सरहाना करते हुए कहा कि उनका बच्चा उन्हें सकुशल मिल गया है। यह हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। पुलिस टीम में पथरी थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार,एसआई नंदकिशोर, कांस्टेबल मुकेश चौहान सहित कांस्टेबल दीपक चौधरी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button