हरिद्वार

फैक्ट्री में चोरी को दिया अंजाम, नए साल पर मनाया जश्न, सिडकुल पुलिस ने भेजा जेल

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में हुई लाखों की फैक्ट्री चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध कई बार बाहर से नहीं, भीतर से जन्म लेता है। फैक्ट्री से करीब 15 लाख रुपये की कीमती मशीनरी चोरी करने वाला शख्स कोई पेशेवर गिरोह का सदस्य नहीं, बल्कि उसी फैक्ट्री में काम कर चुका पूर्व कर्मचारी निकला।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर आरोपी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 7 जनवरी 2026 को बहादराबाद स्थित शिव विहार कॉलोनी निवासी राहुल चौहान ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर बताया था कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके फार्म से ताले तोड़कर मशीनें चोरी कर ली गई हैं।

जांच के दौरान सामने आया कि चोरी की यह पूरी योजना फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी नीरज ने बनाई थी। नौकरी के दौरान उसे फैक्ट्री के हर कोने, मशीनों की कीमत और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। इसी जानकारी के दम पर उसने मजदूरों को काम पर लगाया और मशीनों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदवाकर आसानी से फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नए साल का जश्न मनाने में जुट गया, लेकिन उसकी यह खुशी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। थाना सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आईटीसी पुल के पास से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई मशीनरी और वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम हल्दुआमाफी, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। बरामद मशीनों में सर्वो स्टेबलाइजर, कन्वेयर मशीन, कोडिंग मशीन, प्लेट हीट एक्सचेंजर, तीन हॉर्सपावर की दो मोटर, कैंपर मशीन, हीटिंग टनल, एक हॉर्सपावर की मोटर और ल्यूमिनस कंपनी का यूपीएस शामिल है। पुलिस के अनुसार बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले के खुलासे में थाना सिडकुल पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button