राजपूताना स्थित मकान में अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी
Video: अग्नशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। राजपूताना स्थित मोहल्ले में अचानक लगी आग से दहशत फैल गई। आसपास के मोहल्ले वासियों ने मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया तथा सूचना पुलिस को दी, जिस पर सूचना सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मोहल्ले की गली तंग होने के कारण अग्निशमन के छोटे वाहन से ही आग पर काबू पाया गया। उक्त मकान को माचिस, बीड़ी, सिगरेट आदि सामान रखने के लिए एक छोटे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। बताया गया है कि पंकज नामक व्यक्ति इस मकान को नीचे सामान के लिए इस्तेमाल कर रहा था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
अचानक लगी आग से लोगों दहशत फैल गई, हालांकि गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मकान में माचिस, बीड़ी, सिगरेट आदि सामान के अलावा एक बाइक व कुछ घरेलू सामान जल कर खाक हो गया है। पुलिस ने मकान लगी आग की घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।











