हरिद्वार

हरिद्वार मे सफाई व्यवस्था मे हो सुधार: सुधा दीदी

कावड़ मेले मे शिवभक्तो को बेहतर सुविधा देने की मांग की

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत अग्रवाल) हरिद्वार। भागवताचार्य श्री श्री सुधा दीदी ने धर्मनगरी हरिद्वार मे सफाई व्यवस्था मे सुधार की मांग की है, साथ ही उनका कहना है की शहर के कई क्षेत्रों मे गंदगी पसरी है जो की एक बड़ी लापरवाही है, चुकी धर्मनगरी मे देश दुनिया से श्रदालु बड़ी आस्था के साथ यहाँ आते है, लेकिन यहाँ गंदगी पसरी देख कही ना कही उनकी आस्था पर ठेस पहुँचती है, तो वही अब सावन महा मे कावड़ यात्रा भी शुरु होने वाली है जिसमे लाखो शिवभक्त गंगा जल लेकर अपने गणतव्यों की और रवाना होंगे, ऐसे मे प्रशासन को शिवभक्त कावड़ियों की सुविधाओं जैसे रेन बसेरे, जलापूर्ति, भोजन आदि व्यवस्था के साथ शौचालय आदि जैसी व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागु करना चाहिये ताकि भगवान के शिवभक्तो को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, साथ ही श्री श्री सुधा दीदी ने कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तो से किसी भी प्रकार का हुड़दंग ना करने की अपील करते हुये कहा की इस वर्ष की कावड़ यात्रा भी सकुशल हो इसके लिये वो भी भोलेनाथ भगवान से प्रार्थना करती है।

Related Articles

Back to top button