
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार शिवालिक नगर स्थित एक कॉलोनी में पार्क को लेकर कालोनी वासियों में घमासान मचा हुआ है जहां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आज एक पक्ष ने हरिद्वार जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा और जांच की मांग की है। आपको बताते चलें वार्ड नं०-05 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार के सौंदर्यीकरण हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था और रख रखाव का जिम्मा उक्त पार्क के आसपास स्थित मौहल्ले वासियों द्वारा बनाई गयी ग्रीन पार्क समिति को दे रखा था और ग्रीन पार्क समिति द्वारा उक्त पार्क का रखर खाव सुचारू रूप से चला आ रहा था परन्तु कुछ लोगो द्वारा पार्क को एक नए नाम से कब्जा करना चाहते हैं। मौहल्ले वासियों में किसी भी धार्मिक नाम को लेकर विरोध स्वरूप आक्रोश है इससे पहले मौहल्ले वासियों और हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने मिलकर उक्त पार्क का नाम ग्रीन पार्क स्वीकृत किया था सच्चाई का पता जांच के बाद ही चल सकता है। अब देखना ये होगा कि क्या सम्बन्धित विभाग इस ओर संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करता है यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।