हरिद्वार

दो पक्षों में हुआ था दिवाली की रात झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला चाकलान में पटाखे जलाने को लेकर हुई विवाद में सात लोगों को नामजद करते हुए पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि दीपावली के पर्व पर अलग-अलग समुदाय के लोगों में पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें ईंट, पत्थरों का भी जमकर प्रयोग किया गया। विवाद की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की गहनीता को देख सख्त रुख अपनाते हुए हालातों पर काबू पाया और मामले को शांत कराया गया। वही आज तेजतर्रार ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एसएसआई नितेश शर्मा द्वारा विवादित घटनास्थल मोहल्ला चकलान, धीरवाली क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। और जिन लोगों के घरो की छतों पर संदिग्ध रूप से ईंट, पत्थर आदि का अवैध भंडारण किया गया है। उन्हें आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए चिन्हित किया गया। वही एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने संप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश की हैै। उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों ने अपने घरों पर अवैध तरीके से ईद पत्थरों का भंडार कर रखा है। उन्हें ड्रोन कैमरेेे की मदद से चिन्हित किया गया है। उन लोगों पर भी पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। और आगे भी ड्रोन से निगरानी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button