हरिद्वार

उपजिलाधिकारी के छापे से सीएचसी में मची अफरातफरी

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम हरिद्वार अजय वीर सिंह ने देर रात निरीक्षण के दौरान आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सीएचसी बहादराबाद पर ताला और एमरजेंसी डॉ व स्टाफ अनुपस्थित मिले। एसडीएम के द्वारा फोन कॉल कर जानकारी ली गई तो पता चला कि स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पर ताला लगा कर डॉक्टर साहब घर पर सो रहे है। अजय वीर सिंह एसडीएम हरिद्वार ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने सीएचसी भवन को देखा और ओपीडी के बारे में भी चिकित्साधिकारी के संबंध में जानकारी ली तो जच्चा-बच्चा वार्ड भी केवल एक नर्स ममता सैनी के द्वारा ही देख-रेख की जा रही थी। अब दिन में भी इस स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र की व्यवस्थाओं को परखना होगा कि ओपीडी में डाक्टर्स एवं महिला डॉक्टर की तैनाती आरबीएस के टीम, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की जानी जरूरी है। आंकाक्षी ब्लॉक बहादराबाद में करीब 80 ग्राम पंचायतें आती है और ऐसे में बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात के समय ताला और एमरजेंसी डॉ के गायब होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। यदि रात को अचानक किसी को एमरजैंसी डॉक्टर की जरूरत पड़ती है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद पर ताला लगा मिलेगा और पीआरडी जवान की पहरेदारी और यही हालात बहादराबाद जच्चा बच्चा केंद्र के भी रहे कि केवल एक ही नर्स कैसे व्यवस्थाओ को संभाल सकेंगी? फिलहाल एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह ने पूरे मामले पर कड़ी नाराजगी जताई है और ऐसे गैर जिम्मेदार डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Back to top button