
(गगन शर्मा) हरिद्वार। जनहित दिव्यांग सेवा समिति के कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम ने कहा कि उन्हे बताते हुए खुशी हो रही है कि जनहित दिव्यांग सेवा समिति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सदस्यता दिलाई। नवनिर्वाचित सदस्यों में रायसी से अंकुश सैनी, अंकित सैनी, गिद्दा वाली से शेखर सैनी, महाराजपुर से मनोज सैनी, निरंजनपुर से अजय सैनी, बालावाली से फौजी कश्यप, जशोदरपुर से अतीक अहमद, जावेद अली रहे। सभी सदस्य को अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम व संस्थापक सलीम मलिक द्वारा फूल माला पहनकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनहित दिव्यांग सेवा समिति का कारवे को आगे बढ़ने का कार्य किया जायेगा।
नवनिर्वाचित सदस्य मनोज सैनी ने कहा कि हमारे हाथ पैर होने के बावजूद इतना कार्य नहीं कर सकते जितना कार्य जनहित दिव्यांग सेवा समिति के सभी पदाधिकारी दिव्यांग होने के बावजूद भी समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इनको देखकर हमारे मन में भी उत्साह व लगन हुई और हमने जनहित दिव्यांग सेवा समिति का दामन थाम लिया आगे से हम भी इन लोगों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम ने यह भी जानकारी दी कि अगस्त महीने में शाहपुर शीतला खेड़ा बड़ा पंचायती अखाड़ा में एक वृद्ध जनों के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा। उस कैंप में वृद्धजनो को अपना आधार कार्ड दो फोटो लेकर के आना है वहां पर उनकी जांच होगी और जांच के बाद उन लोगों को जिस उपकरण की आवश्यकता होगी जैसे वाकिंग स्टिक, व्हीलचेयर, घुटनों की बेल्ट, कमर की बेल्ट आदि उपकरण नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। यह काम एम.एल.को कानपुर के माध्यम से माननीय समाज कल्याण अधिकारी के सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में जनहित दिव्यांग सेवा समिति की पूरी टीम उपस्थित रहेगी। मीटिंग में उपस्थित सदस्य सचिव सहेनदर कुमार, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष भगवानपुर प्रमोद कुमार, अतीक अहमद, जावेद अली, अजय कुमार, अफसाना, अकलीम मुनेश, रुखसार, समीम और जमशेद आदि लोग उपस्थित रहे।