देवभूमि उत्तराखंड में चोरों का बोलबाला, बेखौफ घरों के ताले तोड़ चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम
दिलीप गुप्ता हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि बेखौफ होकर पॉश इलाकों में घरों के ताले तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। वहीं विगत दिनों जनपद देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में लगातार एक बाद एक दो घरों के ताले टूटने की ख़बर से स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है वहीं रायवाला थाना पुलिस द्वारा अभी तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हरिद्वार में भी ताले टूटने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र जगजीतपुर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित उमराव एनक्लेव कालोनी में एक बंद मकान में चोरों ने घर के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की ख़बर मिलते ही मकान मालिक राम स्वरूप भी मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने बताया कि चोरों ने घर में रखी ज्वैलरी, नगदी, सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी किया है वहीं हरिद्वार नगर में चर्चा बनी हुई है कि आख़िर चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि पुलिस का भी कोई भय नहीं दिख रहा जो सरेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफ़ल हो रहे हैं। हरिद्वार पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे हरिद्वार नगर में चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।