हरिद्वार

अंग्रेजी शराब के ठेके पर चोरों ने किया था हाथ साफ, कनखल पुलिस ने किया खुलासा

एक और वारदात को देने जा रहे थे अंजाम, पहुंच गए हवालात

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बीती रात दो चोरों द्वारा जगजीतपुर के पास बने अंग्रेजी शराब के ठेके पर चोरों द्वारा चोरी को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए थे। तो वहीं मुखबिर तंत्र से कनखल पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन दिवाकर निवासी कनखल द्वारा तहरीर देकर कनखल पुलिस को बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोड़कर काउंटर से 37000 रुपए ओर कुछ जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए गए, जिसके चलते कनखल थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की धड़पकड़ शुरू कर दी थी। वही इस बाबत पर कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि 17 फरवरी की रात को दो चोरों द्वारा अंग्रेजी शराब के ठेके पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि सूचनाओं की मदद से 18 फरवरी की सुबह पुलिस टीम ने खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो संदिग्ध को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई, तो एक बैग में 37150/- रूपये ठेके से सम्बन्धित दस्तावेज एवं एक तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 17 फरवरी अपने जिले श्रीवस्ती से हरिद्वार आये थे, तथा रात के समय घूमते हुए जगजीतपुर अग्रेजी शराब के ठेके के पास पहुँचे। पैसो की कमी के चलते दोनों ने ठेके की रैकी की और फिर पिछली तरफ ही सो गये। आधी रात को मौका पाकर दोनों ने पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर काउन्टर से पैसो से भरे बैग चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी आज फिर किसी दूसरी दुकान में वारदात को अंजाम देकर रात में ट्रेन के जरिए श्रीवस्ती जाने की फिराक में थे। आरोपी अय्याश खान पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है तथा अभी जमानत पर है। दोनों चोर अय्याश खान पुत्र जुमई खां निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उ०प्र 22वर्ष ओर भूरे खान पुत्र गुलाब खान निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उ०प्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button