लक्सर

महापंचायत कार्यक्रम में जुटी हजारों की भीड़, कई किसान गुट एक मंच पर

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। सोमवार को लक्सर में कैवेंडिश टायर कंपनी द्वारा निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में चल रहे धरने पर एक मंच पर किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी किसान, यूनियन पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह, उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन, रोड भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राष्ट्रीय, वीर गुज्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गुज्जर, मावी सिविल बार एसोसिएशन लक्सर व्यापार मंडल लक्सर ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि अब लड़ाई आर पार की है इन लोगों ने चेतावनी दी की धरना प्रदर्शन चलते 8 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन ने निकाले गए बेगुनाह कर्मचारियों को वापस काम पर नहीं लिया है। इन्होंने एकमत होकर कहा कि आगामी 8 जुलाई तक अगर फैक्ट्री प्रबंधन निकाले गए कर्मचारियों को वापस काम पर नहीं बुलाता है तो 8 जुलाई को क्षेत्र से हजारों ट्रैक्टर ट्राली इकट्ठा होगा और फैक्ट्री के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अंदर की सभी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी, मुख्य गेट पर ताला लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा की फैक्ट्री प्रबंधन को होश में आना होगा फैक्ट्री हमारी जमीन पर है यहां हवा हमारी है, पानी हमारा है जमीन हमारी है फैक्ट्री प्रबंधन की तानाशाही नहीं चलेगी। हालात चाहे जो भी हो हम सबसे निपटने के लिये तैयार हैं, इन लोगों ने उप जिलाधिकारी लक्सर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आगामी 8 जुलाई तक कंपनी प्रबंधन अगर निकाले गए कर्मचारियों को वापस नहीं लेता है तो जो भी हालात बनेंगे उसका जिम्मेदार फैक्ट्री प्रबंधन व लक्सर प्रशासन होगा। चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि अगर इसके बाद भी बात नहीं बनी तो मैं 16 जुलाई को फैक्ट्री के मुख्य गेट पर आत्मदाह करूंगा, साथ ही गुलशन रोड ने कहा कि इस लड़ाई को आर पार की लड़ने के लिए कंपनी प्रशासन की सभी सेवाएं बंद करने के लिए हमें अगर यूपी से लगते बॉर्डर सील करने पड़े तो उत्तराखंड किसान मोर्चा इसके लिए भी तैयार है, जगह-जगह आंदोलन होंगे। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि मैं प्रशासन को भी चेताना चाहता हूं कि इस मामले का जल्दी से निष्कर्ष निकाले कहीं ऐसा ना हो कि हमें आंदोलन में और तेजी लानी पड़े, सभी किसान गुट एक मंच पर हैं और हम किसी भी समस्या को झेलने के लिए तैयार हैं हम लोगों को आंदोलन डीएम दफ्तर के बाहर भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

Related Articles

Back to top button