हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर मे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का आशीर्वाद ले किया नववर्ष का स्वागत
प्रातः काल से ही दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में आज नववर्ष के अवसर पर तीर्थ स्थलों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जहां श्रद्धालुओं ने दैवीय स्थलों में दर्शन करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। वहीं हरिद्वार कनखल स्थित प्रसिद्ध दक्ष मंदिर में आज भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वहीं मन्दिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि आज नववर्ष के अवसर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा व आस्था के साथ माथा टेकने पहुंच रहे हैं। जो कि भगवान शिव को गंगा जल अर्पित कर पूजा अर्चना कर फूल प्रसाद अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मुख्य पुजारी ने बताया कि नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु ने लाइनों में लग सती कुण्ड व भगवान शिव के दर्शन करते हुए सुख समृद्धि की कामना की।











