बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़े बाप बेटे सहित तीन गौतस्कर
200 किलो गौमांस सहित एक गोवंश बछिया को किया बरामद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है बाप बेटे सहित तीन को तस्करों को गिरफ्तार किया है, और एक की पुलिस तलाश कर रही है। जिनके कब्जे से 200 किलो गौमांस सहित एक गोवंश बछिया को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास खेतों में स्थित मकान मे दबिश दी। मकान में कुछ लोग गौमांस की कटाई छटाई करते हुए पाए गए। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बाप-बेटे सहित कुल तीन लोगों को घेर-घोटकर पकड़ लिया। वही एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया। जिसे पकडने का प्रयास किया गया तो जंगल में अंधेरे के कारण हाथ नही लग पाया। पुलिस को मौके पर कटा हुआ मांस लगभग दोसौ किलो, गोवंशीय पशु का सिर, गौकशी में प्रयुक्त उपकरण को भी बरामद किया गया। वही इस बाबत पर बहादराबाद नरेश राठौर ने बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास खेतों में स्थित एक मकान मे दबिश दी गई, जिसमे गौमांस की कटाई छटाई करते हुए बाप बेटे सहित तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 200 किलो गौमांस, गौकाशी के उपकरण सहित एक गौवंश पशु (बछिया) को मौके से ही सकुशल रेस्क्यू किया गया है। बहादराबाद थानाध्यक्ष ने बताया की पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह सभी गौकशी का काम पिछले काफी समय से कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने घर गांव से अलग खेतों में बनाया है। इसलिए पहले भी कई बार गौकशी का काम कर चुके है, साथ ही कटाई छटाई कर मोटर साइकिलों का जरिए माल को गाँव में बेचा जाता था। बहादराबाद थानाध्यक्ष ने बताया की सनाउल्ला, अब्दुल सलाम और अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, ओर एक की पुलिस तलाश कर रही है।