लक्सर के लंढौरा में 1 करोड़ 30 लाख की कोकीन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की मंगलौर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने लंढौरा क्षेत्र में कोकीन की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक सहित 183 ग्राम कोकीन बरामद की है जिसकी कीमत एक करोड़ तीस लाख रुपये बताई गई हैं। तीनों आरोपी आजाद, तनवीर और फरयाद अली लक्सर के जैनपुर व नहेन्दपुर सुठारी गांव के निवासी है जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। पुलिस टीम में एसआई रणजीत तोमर एएनटीएफ हरिद्वार, एसआई नवीन चौहान कोतवाली मंगलौर, हेड कांस्टेबल मुकेश एएनटीएफ, हेड कांस्टेबल राजवर्धन एएनटीएफ, हेड कांस्टेबल सुनील एएनटीएफ, कांस्टेबल सत्येंद्र एएनटीएफ सहित कांस्टेबल अरुण चमोली मंगलौर आदि शामिल रहे।