हरिद्वार

बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय वाहन चोर के तीन शातिर चोर, 20 मोटरसाइकल बरामद

भीड-भाड वाले स्थानों को बनाते थे अपना निशाना, उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड राज्य में दिया बाइक चोरी की वारदाता को अंजाम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से चुराई गई 20 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सोमवार को एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बहादराबाद थाना परिसर में बाइक चोरी की घटना का खुलासा किया है।

Oplus_16908288
लगातार हरिद्वार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी, जिसमें बहादराबाद, कोतवाली मंगलौर, सिविल लाइन रुड़की सहित उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। वहीं बड़ी घटना को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा जल्द से जल्द घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला ने खुलासा करते हुए बताया कि बहादराबाद पुलिस ने सोमवार की रात्रि को गुप्त सूचना पर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को रोका गया, चेक किया तो चोरों द्वारा बहादराबाद थाना क्षेत्र से चोरी की गई बाइक निकली जिसपर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
Oplus_16908288
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता लगा कि गिरोह के पकड़े गए तीनों सदस्यों एवं एक अन्य सदस्य ने मिलकर भीड भाड वाले स्थानों को अपना निशाना बनाते हुए लण्ढौरा, शिकारपुर मंगलौर से 03 मो०सा, रविदास घाट सिविल लाईन रूडकी से 03 मो०सा, पीठ बाजार बहादराबाद से 01 मो०सा, थाना नकुड सहारनपुर व हरियाणा व दिल्ली राज्यो से अन्य मो०सा चोरी की। उन्होंने बताया कि टीम ने पकड़े गए आरोपित की निशांदेही पर मुलदासपुर स्थित खण्डर से चोरी की कुल 19 मोटर साइकिल बरामद की। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीनों शातिर चोरों में मोहित ट्रैक्टर चलाता है, आस मौहम्मद पेशे से हेयर ड्रेसर है जबकी दीपक पाईप लाइन खोदने का काम करता है। और एक चोर की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, चौकी प्रभारी कस्बा अमित नौटियाल, उ०नि जगमोहन सिंह, कानि० बलवंत सिंह, कानि० निपुल यादव, कानि० महिश्वर ओर कानि० मनोज रतूडी शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button