
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। वक्फ बोर्ड बिल को लेकर जहां वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही है। वहीं इस विधेयक को लेकर बुद्धिजीवि भी अपनी राय रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी मोहम्मद सलीम खान ने इस बिल को लेकर कहा कि यह विधेयक संवैधानिक मूल्य और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि इस बिल से मौलिक अधिकारों में संविधान की भावनाओं का उल्लंघन होगा। जिलाधिकारी को अधिकार देने से सरकार के हिसाब से काम होंगे तथा इसमें गैर मुसलमानों की नियुक्ति से सरकार का हस्तक्षेप भी बढ़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में स्वायत्तता लाना जरूरी है, जिससे कि भूमाफिया से वक्फ बोर्ड की संपत्ति को बचाया जा सके। वक्फ बोर्ड में अच्छे लोगों की नियुक्ति होनी चाहिए।