ख़बर का असर: पीलीभीत एआरटीओ टीम द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पोर्टल ने अवैध रूप से संचालित बसों की चलाई थी ख़बर
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तरखण्ड नेपाल बार्डर बनबसा टनकपुर से पिछले काफी समय से अवैध रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है, अवैध बसों के संचालन की ख़बर लगातार हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र एवं HKG न्यूज पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न होने पाए, वहीं वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें, तथा वाहन स्वामियों से वाहनों के समस्त प्रपत्र बीमा प्रदूषण परमिट फिटनेस चालक का लाइसेंस एवं टैक्स इत्यादि पूर्ण रखने के भी निर्देश दिए गए।