यातायात और सीपीयू पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, यातायात नियमों को उल्लंघन पर की कार्रवाई
31 वाहन सीज कर 62 वाहनों के काटे कोर्ट के चालान, 14 वाहनों से वसूला 14500 रुपये जुर्माना

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में यातायात ओर सीपीयू पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शनिवार को अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें यातायात और सीपीयू पुलिस ने यातायात का उल्लंघन कर रहे कहीं वाहन चालकों के चालान कर कार्यवाही की है, तो वहीं धर्मनगरी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और जाम से लोगों को निजात मिल सके।
वही इस बाबत पर हरिद्वार यातायात ओर सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के आदेशानुसार ओर एसपी ट्रैफिक व सीओ ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में यातायात ओर सीपीयू पुलिस ने हरिद्वार शहर में अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक को दोबारा यातायात का उल्लंघन करने पर यातायात/सीपीयू द्वारा 31 वाहन सीज किए गए एवं 62 वाहनों का माननीय न्यायालय (कोर्ट) का चालान किया गया, तथा 14 वाहनों का संयोजन चालान कर 14500 रुपये जुर्माना संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा आगे भी निरंतर यह कार्रवाई प्रचलित रहेगी।