हरिद्वार

यातायात और सीपीयू पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

अपील: अपने घर और आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर करें प्रेरित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। यातायात और सीपीयू पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत के नेतृत्व में हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत शिवडेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य अरविंद बंसल द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों के बीच पहुंची यातायात और सीपीयू पुलिस ने बच्चों को बताया की असावधानी और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इससे बचने के लिए हमेशा दो पहिए वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए और साथ ही ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन, ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक रूल्स आदि के विषय में भी जानकारी दी गई। साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। बच्चों को बताया पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जिंदगी से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय अपने साथ उससे संबंधित जरूरी कागजात साथ लेकर चलें। यातायात और सीपीयू पुलिस ने बच्चों को जानकारी देते हुए कह कि कम उम्र में गाड़ी चलाना जुर्म है यातायात नियम के मुताबिक पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अपने घर और आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर प्रेरित करें। वहीं अभियान के दौरान यातायात उप निरीक्षक मोहित सिंह, अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक सीपीयू रमेश कुमार सहित विद्यालय के कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक, अध्यापक नलिनी भारद्वाज, शुभम मनोरम शर्मा, विनीत मिश्रा, आरक्षी मोहन देवरानी का भी अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button