हरिद्वार
शिवडेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में हुआ यातायात जागरूकता संबंधी गोष्ठी का आयोजन
गगन शर्मा सह सम्पादक


(गगन शर्मा) हरिद्वार। निदेशालय यातायात के निर्देश पर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में शिवडेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में एक यातायात जागरूकता संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे उप निरीक्षक सीपीयू पवन नौटियाल, अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह, आरक्षी यातायात मुकेश कंबोज द्वारा जिसमें छात्र एवं छात्रों को यातायात नियमों संबंधी जानकारी प्रदान की गई। उनको ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक सिग्नल आदि की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि दुपहिया पर हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें ट्रिपल राइडिंग ना करें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, शराब पीकर वाहन न चलें, गोल्डन आवर गुड सेमीरिटर्न आदि सभी विषयों की जानकारी दी गई। इसके उपरांत और छात्र एवं छात्राओ को रानीपुर मोड़ चौक पर लाया गया, जहां उनके माध्यम से चौक का संचालन करवाया गया। जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा यातायात पुलिस की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बंसल सर एवं अध्यापकगण मौजूद रहे।











