हरिद्वार

हरिद्वार के पौराणिक बिल्केश्वर मंदिर के बाहर रोड पर यातायात जाम

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार के पौराणिक बिल्केश्वर मंदिर के बाहर रोड पर यातायात के जाम होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि एक ईंच भी हिल पाना लोगों के लिए बामुश्किल हो गया और व्यवस्था खराब होता देख कई लोग अपने साथ स्कूटीयों पर अपनी बुजुर्ग माता पिता को लाने के बाद काफी परेशान दिखे। बताते चलें कि नववर्ष पर्व पर पौराणिक बिल्वकेश्वर मंदिर में माथा टेकने के लिए लोगों की लंबी कतार मंदिर परिसर के बाहर जमा हो गयी, इतना ही नहीं कई श्रद्घालुओं के चार पहिया वाहन से आने और मंदिर रोड पर बेतरतीब पार्क की गयी कारों के चलते टू-व्हीलर चालकों व पैदल लोगों के लिए मंदिर तक पहुंचने में घंटों लग गए और स्थानीय पुलिस को कोसते हुए नजर आए। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि भगवान के दर में भी लोग बड़ी बड़ी गाड़ियों से आ रहे हैं। मान्यता तो यह है कि कोई भी पूजा पैदल यात्रा से ही ज्यादा लगती है और 21 वीं सदी के लोग छोटे छोटे मार्गों पर भी बड़े बड़े वाहन लाकर मंदिर की व्यवस्थाओं में रोढ़ा पैदा करते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button