Blogहरिद्वार

यातायात पुलिस ने चारधाम यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेवल्स संचालकों एवं एजेंसियों के साथ एक कार्यशाला का किया आयोजन

चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहन चालकों के लिए दिए मत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं सकुशल संपन्न कराने में बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार, हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देश के क्रम में आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2024 को लेकर चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहन चलाने वाले चालकों एवं ट्रेवल्स एजेंसियों के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें निरीक्षक यातायात जगदीश पंत द्वारा सभी वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें समस्त वाहन चालक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने पर ही यात्रा करेंगे। वहीं यात्रा से पूर्व वाहन की पूर्ण रूप से तकनीकी जांच अवश्य करवाएंगे, यात्रा मार्ग में किसी भी परेशानी से बचने के लिए वहां के सभी जरूरी कागजात आरसी, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस पर मिट्टी इंश्योरेंस पीयूसी सर्टिफिकेट आधार कार्ड अपने साथ रखेंगे। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे। चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार रखेंगे। पहाड़ी मार्गों पर रात्रि 8:00 के बाद वाहन नहीं ले जायेंगे। मौसम खराब होने की स्थिति में यात्रा ना करें। किसी भी स्थिति में शराब पीकर या किसी प्रकार का नशा करते हुए वाहन नहीं चलाएंगे। कार्यशाला आयोजित कार्यक्रम में कई वाहन चालक एवं हरिद्वार के ट्रेवल्स एजेन्सी के संचालक उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्राधिकारी यातायात सुश्री नताशा सिंह ने बताया यात्रा को सुरक्षा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहन चालकों के साथ कार्यशालाएं आगे भी आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button