हरिद्वार

यातायात पुलिस पहुंची बीएमएल मुंजाल स्कूल, बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। सड़क दुर्घटना को लेकर लगातार यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है जिससे चलते सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेशानुसार बीएमएल मुंजाल ग्रीन मिडास स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह तथा अपर उप निरीक्षक यातायात वीरेंद्र पांडे द्वारा छात्र एवं छात्राओं को यातायात संबंधी सभी जानकारियां प्रदान की गई। यातायात पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए आदि उनको ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन, ट्रैफिक साइन और ट्रैफिक रूल्स आदि के विषय में भी बताया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के मैनेजर कर्नल बीएस कादियान द्वारा किया गया। वहीं कैप्टन पवन कुमार असिस्टेंट मैनेजर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जसप्रीत ओखराई द्वारा छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उन्हें यातायात से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में अध्यापक रिचा लालवानी, अपूर्व गुप्ता तथा रचना शर्मा का भी अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button