विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंची यातायात पुलिस, छात्र-छात्राओं ने संभाली ट्रैफिक की व्यवस्था
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा यातायात निदेशालय के आदेश के अनुपालन हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के तहत आज यातायात पुलिस ने अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में एक यातायात जागरूकता संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में छात्र एवं छात्रों को यातायात नियमों, ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक सिग्नल, गुड सेमिरिटन स्कीम आदि के संबंध में जानकारी देकर दुपहिया वाहन के प्रयोग के दौरान हमेशा हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग ना करने, मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में जागरुक किया गया।
बच्चों को सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की गोल्डन आवर की भीतर मदद करने के लिए प्रोत्साहित करने के पश्चात टीम द्वारा छात्र एवं छात्रों को रानीपुर मोड़ चौक पर लाया गया तथा उन्हे सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए चौक पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी दी गई।
नए अनुभव से गदगद छात्र-छात्राओं ने ग्राउंड जीरो की कार्यवाही को लाभप्रद बताते हुए यातायात पुलिस कर्मियों का आभार जताया तथा वादा किया कि वह खुद भी यातायात नियमों का पालन करेंगे और इस संबंध में अपने परिजनों व परिचितों को भी प्रोत्साहित करेंगे।