हरिद्वार

पुलिस थाने चौकियों के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने ही किया जा रहा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, कब सुधरेगी यातायात व्यवस्था

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र रेल पुलिस चौकी के बाहर खड़े बेतरकीब वाहनों से यातायात किया बाधित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जहां कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं हरिद्वार के कुछ जिम्मेदार नेता जनप्रतिधि कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी दिन भर सड़कों पर दिखाई देते हैं। लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे रहे। जहां आम आदमी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती है तो वहीं कुछ रहीसजादे नेता जनप्रतिधि कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस के सामने ही नियमों का मजाक बनाते हुए देखे जाते हैं। लेकिन कुछ लापरवाह पुलिस अधिकारी कर्मचारी सब देखते हुए भी अंजान बन रहे हैं। जी हां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र रेल पुलिस चौकी के बाहर भाजपा पार्षद द्वारा वाहन सड़क पर बेतरकीब खड़ा कर आराम से पुलिस अधिकारियों से वार्तालाब करने में मस्त रहे। लेकिन रेल पुलिस चौकी के किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा भाजपा पार्षद को वाहन को हटावने के लिए नहीं कहा गया। जबकि रेल पुलिस चौकी के बाहर वाहनों की आवाजाही भी काफी रहती है। वहीं पुलिस चौकी में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। लेकिन ऐसे पार्षद महोदय को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं सवाल यह है कि जहां आम आदमी के लिए पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघ करने पर कार्यवाही की जाती है तो वहीं ऐसे नेता जनप्रतिधि पर क्यों मेहरबानी की जाती है।

Related Articles

Back to top button