उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, किसी को मैदानी क्षेत्र, तो किसी को पहुंचाया पहाड़
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस में पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। जिसमें उत्तराखंड में बड़े स्तर पर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के तबादले से जुड़े आदेश जारी किए गए हैं।
जिसमें पुलिसकर्मी काफी लंबे समय से पहाड़ में तैनात थे, उन्हें मैदानी जिलों के लिए भेजा गया है, जबकि लंबे समय से मैदान में डटे पुलिसकर्मियों को पहाड़ चढ़ाया गया है।
वार्षिक स्थानांतरण नीति 2020 और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में कर्मचारियों की उपलब्धता का संतुलन बनाए रखने के लिए समय पूरा होने के बाद 11 निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) और 56 उपनिरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) को देहरादून और हरिद्वार से पहाड़ी जिले पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया है।
आईजी गढ़वाल ने कुल 213 कॉन्स्टेबल और 133 हेड कॉन्स्टेबल का स्थानांतरण किया है।