बस ड्राइवर क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर दे रहे हादसों को दावत, परिवहन विभाग नहीं ले रहा संज्ञान: चर्चा
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में जहां सड़क हादसों को लेकर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चिन्ता जताते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं उत्तराखंड में प्राइवेट बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर हजारों किलोमीटर तक का सफ़र करा रहे हैं। वहीं जनपद ऊधमसिंह नगर खटीमा चकरपुर से नेपाल के ट्रेवल्स एजेन्सी संचालकों द्वारा संचालित प्राइवेट बसों से बेंगलूर तक का सफ़र करा रहे हैं, जबकि पूर्व में ऊधमसिंह नगर परिवहन विभाग टीम द्वारा इन बसों के बिना परमिट एवं क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर बसों को सीज कर कार्यवाही की गई थी, उसके बावजूद लगातार प्राइवेट बसों का संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं चर्चा बनी हुई है कि नेपाल के ट्रेवल्स एजेन्सी संचालकों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं, कि मोटी रकम कमाने के चक्कर में सरेआम सवारियों की जान को दांव पर लगाकर अवैध रूप से बसों का संचालन करवा रहे हैं। वहीं परिवहन विभाग के उच्च अधिकारीयों को सूचना देने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर बसों का संचालन जारी है। परिवहन विभाग के उच्च अधिकारीयों को जल्द ही अवैध रूप से संचालित बसों को सीज कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।