ओवर लोड वाहनों पर परिवहन विभाग की पैनी नजर, 86 चालान की कार्यवाही
किसी भी तरह से ओवर लोड वाहन चालकों को बक्शा नहीं जाएगा: अनिल कुमार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग ओवर लोड वाहनों व ओवर स्पीड वाहनों के विरुद्ध पर लगातार प्रयास कर रहा है, जिसमें प्रदेश में परिवहन विभाग के अधिकारीयों द्वारा समय समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं ऋषिकेश परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल से 27 अप्रैल की सुबह तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा नियम के विरुद्ध वाहन पाए जाने वाले 18 वाहनों की चालानी कार्यवाही की गई, वहीं 08 वाहनों को सीज कर कार्यवाही की गई है, भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 07 चालान किए गए। वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस से वाहन चलाने में 10 चालान किए गए, बिना परमिट वाहन संचालन में 03 चालान व बिना टैक्स के अभियोग में 05 चालान किए गए। इसी के साथ अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत विगत तीन दिनों में ओवर स्पीड वाहनों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान कुल 86 चालान किए गए। वहीं आरटीओ ऋषिकेश ने सख़्त लहजे में बताया कि किसी भी तरह से ओवर लोड, ओवर स्पीड या बिना लाइसेंस, बिना परमिट के वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी पूर्वक एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। वाहन चेकिंग अभियान टीम में अनिल कुमार परिवहन कर अधिकारी ऋषिकेश, जेठू परिवहन उप निरीक्षक, अमन परिवहन आरक्षी, अर्जुन सिंह परिवहन आरक्षी, कमल कुमार बंसल प्रवर्तन चालक शामिल रहे।