श्री शनेश्वर महादेव मंदिर पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी को दी श्रद्धांजलि
अविनाश गुप्ता हरिद्वार जिला प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अविनाश गुप्ता) हरिद्वार। भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन होने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बिपिन रावत के निधन पर हर कोई दुखी है। इसी क्रम में आज हरिद्वार के टीबडि फाटक स्थित श्री शानेश्वर महादेव मंदिर में स्वामी मोतीराम गिरि के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जनरल रावत की वीरता और चीन व पाकिस्तान की हरकतों से निपटने की उनकी कुशलता के सब कायल हैं इस दुख भरी घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है। हम सब उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। इस दौरान स्वामी आलोक गिरि, ज्योतिषाचार्य स्वामी दिप्तानंद, उ०नि दिनेश रावत, समाजसेवी प्रदीप त्यागी, मोनू धीमान, अतुल, अंश मल्होत्रा व छोटे-छोटे बच्चो सहित सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर बिपिन रावत व सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और सी डी एस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।