हरिद्वार

पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर हरिद्वार में श्रद्धांजलि अर्पित की

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। राजनेता, शिक्षाविद, भारत रत्न और समाज सुधारक पंडित मदन मोहन मालवीय जी का 160 वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण जागृति संस्था भेल हरिद्वार ने अपने सदस्यों के साथ मालवीय घाट ऋषिकुल हरिद्वार पर हवन एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इसके पश्चात ऋषि कुल तिराहे पर पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ब्राह्मण जागृति संस्था के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा ने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने देश के उत्थान के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। इस अवसर पर संस्था के सचिव पंडित संजय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण जागृति संस्था हर वर्ष महामना की जयंती धूमधाम से मनाती आ रही है महामना मदन मोहन मालवीय जी ने ब्राह्मण समाज के लिए योगदान दिया और समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए कई आंदोलन किए।
संस्था के पूर्व सचिव पं० पंकज शर्मा ने कहा कि महामना मालवीय जी ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई आंदोलन किए तथा गंगा सभा की स्थापना बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। इस अवसर पर पं० अरुणकांत शर्मा, पं० विनीत तिवारी, पं० इंद्रपाल शर्मा, पं० राकेश शर्मा, पं० विवेक कौशिक, पं० मुकेश शर्मा, पं० शंभू प्रसाद, आशु शर्मा, अभिनव कुमार शर्मा, विशाल शर्मा, पं०गोपाल शर्मा, पं० गौरव शर्मा, पं० प्रविंद्र पांडे, पं० प्रभाकर बहुखंडी, पंडित अनिल शर्मा, पं० भुवनेश शर्मा, पं० राजीव कौशिक, प्रभाकर बहुखंडी, रवि दुबे, अनिल दुबे, डीके मिश्रा, सतीश शर्मा, अरविंद शर्मा, प्रांजल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त रखे। उपस्थित लोगों ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button