ट्रस्ट ने बेसहारा परिवार को पहुंचाया राशन और दवाई के लिए मदद: साबरी
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के फाउंडर एम.अ साबरी ने बताया कि पिछले पांच सालों से हमारा ट्रस्ट बराबर गरीब और बेसहारा परिवारों को तलाश करके उनकी जरूरत के मुताबिक उन तक मदद पहुंचा रहा है। एक सप्ताह पूर्व ट्रस्ट को सूचना मिली की मसरुफा जो एक गरीब परिवार से है छोटे-छोटे चार बच्चे हैं जिनका पालन पोषण उसके पति दिहाड़ी मजदूरी करके करते हैं, जिनको काम करते हुए दो मंजिल से गिर गए सर मैं खुली हुई चोट लगी और पसलियों टूटी और दाहिना हाथ टूट गया यही घर में दिहाड़ी मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे इनके साथ यह घटना होने के बाद अब घर मे ना खाने को है ना उनके इलाज के लिए रुपया है। पिछले हफ्ते से परिवार में बच्चे बीमार चल रहे थे दवाई लाने का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा था, ट्रस्ट को खबर मिलते ही ट्रस्ट के फाउंडर एम.अ साबरी उसके घर पहुंचे और तहकीक करके परिवार को उसकी जरूरत के मुताबिक़ दालें, चीनी, चाय पत्ती, रिफाइंड, सरसों ऑयल, आटा, चावल, मिर्ची पाउडर, धनियां पाउडर, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन आदि राशन एक माह का राशन दिया और दवाई के लिए आर्थिक मदद की मसरुफा से कहा कि आप कोई भी फिक्र ना करें अपने बच्चों का अच्छे से इलाज काराए जब बच्चे स्वस्थ हो जाए तो आप अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल भेजें मेहनत से पढ़ाए लिखाए हमारा ट्रस्ट जब तक आपके पति स्वस्थ नहीं हो जाते हर तरीके से आपकी और आपके बच्चों की मदद की जाएगी।