लक्सर

युवक के पेट मे चाकू मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने बीती 8 जुलाई को क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सोनू नाम के युवक के पेट मे चाक़ू मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पीड़ित सोनू के पिता खलील ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि गांव के ही बाजिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे सोनू पर जानलेवा हमला किया है जो अस्पताल में भर्ती हैं। लक्सर पुलिस की टीम तभी से फरार आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास में लगी थी जहाँ आज पुलिस टीम ने दोनों आरोपी बाजिद पुत्र असलम व सद्दाम पुत्र खलील निवासी रायपुर को एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, क़स्बा चौकी प्रभारी विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया, कांस्टेबल किशोर नेगी सहित कांस्टेबल राजेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button