किसानों के खेतों में लगी ट्यूवैल से मोटर की तार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में किसानों की ट्यूवैल से ताँबे की तार चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 10 किलो ताँबे का तार भी बरामद किया है। दरअसल आपको बता दे कि बीती 3 जुलाई को मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के श्याम नाम के किसान और 26 अगस्त को खडंजा कुतबपुर गांव निवासी प्रेरित अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने खेत की ट्यूवेल और पड़ोसी की ट्यूवैल से मोटर की तार चोरी करने के मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। वही लक्सर क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर चोरियों की घटनाओ का हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा संज्ञान लेते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस को खुलासे के निर्देश दिये गए जिस पर लक्सर कोतवाली में अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। गठित पुलिस की टीम में शामिल एसआई दीपक चौधरी, एसआई कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल अरुण चौहान, और कांस्टेबल मोहित खंन्तवाल ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाला और कड़ी मशकत कर क्षेत्र से दो आरोपियों को 10 किलो ताँबे के तार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लक्सर क्षेत्र में अलग अलग किसानों की ट्यूवैल से मोटर का निकालकर चोरी करने की घटना को स्वीकार किया। पकड़े गए दोनो आरोपी फरमान पुत्र मेहरबान व सारिक पुत्र महबूब लक्सर के वार्ड नम्बर पांच के रहने वाले हैं।