लक्सर

ग्रामीण के घर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी चढ़े मंगलौर पुलिस के हत्थे

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर पुलिस ने मुंडलाना गांव में घर पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते बदला लेने की नीयत से आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व मुंडलाना गांव में एक ग्रामीण के घर पर फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी सत्यम पुत्र सोमपाल निवासी तोड़ा खगड़ा और कुलबीर पुत्र बालेश्वर निवासी मुंडलाना को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राकेश डिमरी, एसआई वीरपाल, कांस्टेबल के.डी. राणा सहित कांस्टेबल आमिर आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button