हरिद्वार

मकान गिरने से दो बच्चों की मौत, सात घायल

वासुदेव राजपुत हरिद्वार प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वासुदेव राजपुत) हरिद्वार। तेज हवाओं के साथ बारिश अपना कहर दिखाने से पीछे नहीं हटती है, तेज बारिश से जहां शहर में जल प्रभाव की समस्या उत्पन्न हुई, तो शहर के बीचों बीच पेड़ गिरने से बड़ी दुर्घटना टली है। वही एक ताजा मामला बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत का प्रकाश में आया है, जानकारी के मुताबिक भारापुर के समीप भौरी डेरा में तेज बारिश के चलते एक मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, तो वहीं हादसे में सात लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार भारापुर के भोरी डेरा गांव में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है, आज देर शाम बारिश के दौरान जब वह अपने परिवार के साथ घर में था तो घर का लिंटर और दीवार भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के बाद चीख पुकार मची और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। बचाव कार्य शुरू हुआ सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गई। हादसे के समय घर में कुल नौ लोग थे जिसमें से आठ और दस वर्ष के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोगों को गंभीर अवस्था में मलवे से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही दो लोगों को हल्की चोटें आई। गंभीर घायलों को पास के निजी अस्पताल और हायर सेंटर ले जाया गया। वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे है फिलहाल घटना को लेकर लोग सकते में हैं। इस हादसे में दस वर्षीय आसमा और आठ वर्षीय नगमा की मौत हो गई। वहीं मोहब्बत पुत्र अहमद, वर्षीय तहबानो पत्नी मोहब्बत, मानो पत्नी इलताफ, ताहिर, दानिश, मंतसा, सरफराज, फहरा और इमराना घायल हुए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने बच्चों की मौत की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button