हरिद्वार

मुस्कान फाउंडेशन द्वारा किया गया दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। मुस्कान फाउंडेशन द्वारा एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 7, 8 के बच्चों तथा कुछ कक्षा 12 के बच्चों के साथ-साथ स्टाफ के नेत्रों की भी जांच की गई। मुस्कान फाउंडेशन से इंटर्नशिप कर रहे बच्चों ने भी कैंप को सफल बनाने में सहयोग किया।

Oplus_16777216
वहीं मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा मलिक ने बताया कि हर साल स्कूलों में कैंप के माध्यम से निःशुल्क नेत्र जांच की जाती है ताकि यदि किसी बच्चे की आंखों में कोई दिक्कत हो तो उसके परिवार वाले शीघ्र ही उसे डॉक्टर के पास ले जा सकें। नेहा मलिक ने एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के जॉइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ, प्रधानाचार्य श्यामल सरकार और वाणी मैम का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने बच्चों की नेत्र जांच में सहयोग किया।
Oplus_16777216
साथ ही डॉक्टर स्वीकृति का भी धन्यवाद किया जिन्होंने बच्चों की जांच करने में बहुत मदद की। साथ ही साथ नेहा मलिक ने अपने यहाँ इंटर्नशिप कर रहे बच्चों की भी प्रशंसा की, जिसमें लविशा, ओजस्वी, विकास, अमन, ईशान, कनव और हार्दिक शामिल थे। एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी मुस्कान फाउंडेशन की पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button