हरिद्वार

शहज़ार होम्स (शीतल छाया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिकों की राष्ट्रीय संस्था शहज़ार होम्स (शीतल छाया) की हरिद्वार शाखा का 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसका आयोजन हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजन किया गया था। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से 115 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के समापन दिवस पर शहजार होम्स के डायरेक्टर सुरेश पालगे ने हरिद्वार सेंटर पर चल रही गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। अमृता अस्पताल फरीदाबाद से आए डॉक्टर संजय रैना ने वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव एवं उपचार पर प्रकाश डाला।

माधव बाग महाराष्ट्र के श्री मिलन सरदार ने छोटे-छोटे कारगर सुझाव दिए जिससे बढ़ती उम्र की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। लखनऊ से आई डॉक्टर इंदु सुभाष ने सामाजिक सुरक्षा अधिकार और कानूनी सहायता पर चलने वाले प्रयासों को उदाहरण देकर बताया। संस्था के डायरेक्टर सर्वेश गुप्ता ने किस तरह कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी का इस्तेमाल कर संस्थाएं इस दिशा में काम कर सकते हैं, इस विषय पर सबको विस्तार से बताया। चैतन्य उपाध्याय ने हेल्प एज इंडिया के प्रयासों के बारे में जानकारी दी एमके रैना ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button