भारत विकास परिषद का दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन शनिवार से
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र-1 का दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन शनिवार से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज स्थित मालवीय आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उक्त जानकारी दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.तरूण शर्मा ने बताया कि 16-17 दिसम्बर को आयोजित किए वाले अधिवेशन में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज मुख्य अतिथि होंगे। अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी करेंगे। अधिवेशन में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा सभी सत्र में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान अलग-अलग सत्रों में संगठन की गतिविधियों और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से राष्ट्र सेवा में निरंतर योगदान कर रहा है। संगठन की पूरे देश में 1500से अधिक शाखाएं हैं। कोरोना महामारी के दौरान संगठन के सदस्यों ने पीड़ितों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए एक लाख यूनिट ब्लड डोनेट किया था। उन्होंने बताया कि देश में कहीं भी आपदा आने की स्थिति में संगठन के सदस्य राहत और बचाव कार्यो में भी निरंतर योगदान करते हैं। क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने इस अधिवेशन के सत्रों में होने वाली चर्चा की विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय सयुक्त महासचिव शरद चंद्रा ने कहा कि परिषद के पूरे भारत में 8जोन हैं। और देवभूमि में हो रहे इस अधिवेशन में 400से अधिक डेलिगेट्स भाग लें रहें हैं। प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता व पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में अनेक प्रबुद्ध लोगों का सानिध्य सदस्यों को प्राप्त होगा। प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश, क्षेत्रीय संयुक्त महा सचिव शरद चन्द्रा, प्रान्तीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता, संगठन मंत्री ललित पांडे, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान मौजूद रहे।