अल्मोड़ा में चलाया जाएगा दो दिवसीय सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जागरूकता अभियान: शचि शर्मा
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 25 एवं 26 जुलाई को अल्मोड़ा जनपद में “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसमें समस्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूल, कालेजों आदि में जागरुकता शिविर, नुक्कड़ नाटक, रैली व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे एवं पंफ्लेट वितरित किये जायेंगे।इस अभियान का उद्देश्य सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के नियमों, मोटर वाहन अधिनियम, स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर, राहवीर योजना, गुड समेरिटन कानून, मोटर एक्सीडेंट की तिथि से छः माह के भीतर मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल में आवेदन किया जा सकता है आदि के संबंध में जागरूक करना है।