एमडी इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय स्काउट एंड गाइड्स का समापन
दिलीप गुप्ता हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। हरिद्वार में एमडी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स की ओर से स्काउट एंड गाइड्स का कैंप चलाया गया। जिसके समापन समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कुछ टीमों में बांटा गया था और प्रत्येक टीमों को टास्क दिया गया था, प्रत्येक टीमों ने बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी। बालिकाओं कि टीम अलग बनाई गई थी और बालकों का टीम अलग बनाया गया था। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गगन शर्मा के द्वारा विजेता टीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्काउट एंड गाइड्स के इस कैंप में बच्चों ने प्रशिक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में कठिन परिस्थितियों से कैसे लड़ा जाए और अपने आप को संभालते हुए दूसरों कि सहायता कैसे की जाए इत्यादि काफी सारी एक्टिविटी इस कैंप में बच्चों ने सीखा। एमडी इंटरनेशनल स्कूल की ओर से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स और अभिषेक वर्मा का दिल से आभार व्यक्त किया गया। जिन्होंने उनके स्कूल में कैंप लगाया और बच्चों को प्रशिक्षित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गगन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट एंड गाइड्स से आपको जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और विषम परिस्थितियो में धैर्य के साथ कैसे अपने आप को संभाले सिखाया जाता है। इसके सर्टिफिकेट से सरकारी जॉब रेलवे आदि में लाभ मिलता है। साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु सभी प्रतिभागियों को ट्रैफिक रुल का अपने परिवार के लिए पालन करने का अनरोध किया, ताकि हम सभी के प्रयासों से राष्ट्र को अच्छे नागरिक मिल सके। इसके अतिरिक्त स्कूल के संस्थापक विक्रम सिंह चौहान ने छात्रों को अपने आर्शीवाद में उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उनके दो दिवसीय प्रशिक्षण में किए गए कार्यों को सराहना की।
मुख्य अतिथि के साथ साथ स्कूल के संस्थापक विक्रम सिंह चौहान, प्रिंसिपल राखी गुरुंग, मैनेजर गौरव सिंह, सहायक अध्यापिका भारती गोस्वामी और राखी सैनी उपस्थित रहे।