हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से स्मैक भी बरामद हुई है। थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि गुरुवार रात बढ़ेरी राजपूताना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसकी दौरान दो व्यक्ति शमशेर निवासी लक्सर और शेर अली निवासी लक्सर को पुलिस रोका जिन्हें देख दोनों तस्कर हड़बड़ा गए। तलाशी लेने पर दोनों के पास स्मैक बरामद हुई है। जो 21.96 ग्राम है। बताया की दोनों तस्करों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।