हरिद्वार

दो शातिर चोर चढ़े श्यामपुर पुलिस के हत्थे, चोरी का माल भी बरामद

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रही है, आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का रास्ता दिखा रही है। तो वहीं श्यामपुर पुलिस को बुधवार को सफलता हाथ लगी है, दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद किया है। वही इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को क्षेत्रान्तर्गत रसियाबड़ नहर के पास नेशनल हाईवे-74 में 15 कि०मी पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर हाईवे निर्माण सामग्री सरिया, जैक और चैनल आदि चोरी होने की सूचना मिली थी, जिस सम्बन्ध में वादी सौरभ निवासी ग्राम मानगडी तहसील अतरोली जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल पता मैसर्स आशोक कुमार बेस केंप लालढांग रोड गैण्डीखाता जिला हरिद्वार द्वारा थाना श्यामपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया की थाना श्यामपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रसियाबड नहर पटरी पुल पर एक संदिग्ध सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार खडी दिखी, जिसको चैक किया गया तो गाडी की पिछली सीट पर 32mm लोहे के 14 टुकडे, 16 mm 6 लोहे के टुकड़े सरिये, 3 लोहे की एंगल, 2 जैक, 1 लोहे का पाईप बरामद हुए। उन्होंने बताया की दोनो चोर जितेन्द्र सिंह, इसरार जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button