रुड़की

जर्मनी से स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटे रुड़की क्षेत्र के दो युवाओं का हुआ नागरिक अभिनंदन, जनप्रतिनियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने दी बधाई

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। जर्मनी के हैनोवर में हुई वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण एवं रजत पदक जीत कर लौटे रुड़की क्षेत्र के दो युवाओं शौर्य सैनी तथा अभिनव देशवाल का आज नगर निगम सभागार में सैनी समाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। जिसमें राज्यसभा सदस्य डाक० कल्पना सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ी जब विदेश से सम्मान लेकर लौटता है तो वह किसी जाति या धर्म का नहीं होता, बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है। इन युवाओं ने जहां सैनी समाज का मान बढ़ाया है, वहीं हिंदू,मुस्लिम, सिख व इसाई सभी लोग उनकी इस उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए विशेष रूप से खिलाड़ियों के लिए नये बजट में जो प्रावधान किया है वह युवाओं को प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होगा।विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हमारे इन दोनों युवाओं ने न केवल अपने समाज का, बल्कि पूरे उत्तराखंड और हरिद्वार जनपद का मान बढ़ाया है, जो हम सब के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि जो भी युवा अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ते हैं उनको प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर क्रांतिकारी शालू सैनी ने कहा कि दोनों युवा विदेश से जो मेडल कर लाए हैं उसकी सच्ची हकदार मातृशक्ति है। उनकी माता और उनके परिवार के लोगों ने जो सहयोग और जो परिश्रम इनको आगे बढ़ाने में किया वह सराहनीय है। आर्य समाज के जिला मंत्री हरपाल सिंह आर्य सैनी ने कहा कि हमारा यह प्रयास रहता है कि ऐसे ही समाज के जो भी युवक की युवतियां अपना किसी क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं, उनको उत्साहित करना हम सब का दायित्व है। लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक व पत्रकार सुभाष सैनी ने कहा कि हमें सबसे बड़ा काम यह करना है कि अपने समाज के माध्यम से संप्रदायिक एकता, सद्भाव बढ़ाने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता आदेश सैनी ने कहा कि हम सब पार्टी, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर अपने देश के लिए ऐसे कार्य करें हैं, जिससे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो और यह काम हमारे दो युवाओं ने कर दिखाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने कहा कि दोनों युवाओं के संसाधन न होने के बावजूद अपने परिवार के सहयोग से खेल के क्षेत्र में जो विश्व स्तरीय कीर्तिमान स्थापित किया है। वह हम सबके लिए गौरव की बात है, इससे पूर्व उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर सर्वसमाज की ओर से इन दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर महेश वर्मा, रामपाल सिंह पंवार, डॉ० सुदेश, अजय कुमार वर्मा, शायर अफजल मंगलौरी, प्रहलाद सिंह, विलक्षण देशवाल पुरकाजी ब्लॉक प्रमुख, आदित्य चौधरी, प्रदीप देशवाल, योगेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह बालियान, श्रीपाल चेयरमैन बसेड़ा, चंदपाल चौधरी, ईसम सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह एडवोकेट कांग्रेस महानगर जिलाध्यक्ष, करण सिंह सैनी, चौधरी राकेश कुमार, चौधरी रविंदर, नीरज उर्फ बबलू, प्रधान भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर परमिंदर देशवाल, डॉक्टर चेतन दास सैनी, करण सिंह सैनी इतिहासकार, संजय सैनी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सैनी सभा, सुंदरपाल सैनी, जितेंद्र सैनी, विपिन कुमार, इमरान देशभक्त तथा चेतन दास सैनी के संचालन एवं प्रेमचंद देशवाल पूर्व प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button