दो युवाओं का विवाद थमने का नहीं ले रहा नाम, फायरिंग का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
पलटा दाव: अब विष्णु अरोड़ा के साथ नजर आ रहे वही चेहरे जो कल तक थे टंडन के साथ, शहर में बना चर्चा का विषय

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान/राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड जिले हरिद्वार के क्षेत्रांतर्गत खन्ना नगर में दो युवाओं का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला कल रात का बताया जा रहा है जहां एक शादी समारोह के बीच एक युवा द्वारा फायरिंग की गई जिसको लेकर भाजपा युवा नेता विष्णु अरोड़ा ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कनखल थाने में तहरीर दी है।
एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
जहां पूर्व में बसंत पंचमी के दिन भाजपा और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी हुई है तो वहीं एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस के बीच फायरिंग को लेकर दोबारा से विवाद छिड़ गया है, वहीं बृहस्पतिवार को भाजपा पार्षद सहित बड़ी तादात में कार्यकर्ता कनखल थाना पहुंचे।

पूर्व में भी हुआ था विवाद
आपको बता दे की पूर्व में भी खन्ना नगर में युवा नेता विष्णु अरोड़ा और दीपक टंडन के बीच एक विवाद हुआ था, ओर मामला ज्वालापुर कोतवाली पहुंचा था। पलटा दाव, अब विष्णु अरोड़ा के साथ नजर आ रहे वही चेहरे जो कल तक थे टंडन के साथ ओर विष्णु के खिलाफ जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, तो पूर्व में भी फायरिंग को लेकर क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।
भाजपाइयों ने की गिरफ्तारी की मांग
मिली जानकारी के अनुसार कल रात फायरिंग को लेकर गिरफ्तारी न होने के चलते कनखल थाने में विष्णु अरोड़ा के पक्ष में भाजपाइयों ने हंगामा करते हुए कांग्रेसी नेता दीपक टंडन की गिरफ्तारी और असला को निरस्त करने की मांग की है।

इस मामले पर क्या कहते है कनखल थाना एसओ
वही कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि कल रात विष्णु अरोड़ा द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि दीपक टंडन द्वारा मुझे अपनी पिस्टल दिखाते हुए चार-पांच फायरिंग की है। उन्होंने बताया कि मौके पर चौकी प्रभारी सहित नाइट ऑफिसर भी पहुंचे थे, और जांच चल रही है। कनखल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला फायरिंग से जुड़ा है जिसको लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, और जो भी इसमें तथ्य सामने आते हैं उसके आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपाइयों ने दिया कनखल थानाध्यक्ष को अल्टीमेटम
भाजपाइयों ने कनखल थाने में एकजुट होकर कांग्रेसी दीपक टंडन की गिरफ्तारी न होने को लेकर अल्टीमेटम दिया है और भाजपाइयों ने कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम कनखल थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

राजनीति का शिकार हो रहे दो युवा: चर्चा
राजनीति का जीता जागता प्रमाण आज कनखल थाने में जग जाहिर हो रहा है कल तक जो चेहरे विष्णु अरोड़ा के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद कर उसकी गिरफ़्तारी से लेकर मुकदमे दर्ज करने की माँग कर रहे थे, आज वही चेहरे दीपक टंडन के ख़िलाफ़ होकर एक जुट हो रहे हैं ओर गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।