नववर्ष को लेकर एसएसपी ऊधमसिंह नगर के दिशा निर्देशन में जिले भर पुलिस रख रही कड़ी नज़र
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड बार्डर पर पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अपनी टीम के साथ एक-एक वाहन की बारीकी से कर रहे चैंकिंग
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा नववर्ष के मौके पर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं नशे के विरुद्ध आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसमें प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन के अधिकारी शहरों के होटलों, ढाबों से लेकर शराब कारोबारियों पर कड़ी नज़र रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में डटे हुए हैं। वहीं जनपद ऊधमसिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में नववर्ष के मौके पर जिले में जगह-जगह शराब तस्करों पर व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश लेकर उत्तराखंड बार्डर पुलभट्टा थाना पुलिस व पीएससी की संयुक्त टीम द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बरेली बहेड़ी की ओर से आने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई। वहीं पुलिस टीम द्वारा वीआईपी वाहनों को भी चेकिंग कर अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। वहीं पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नववर्ष पर शान्ति व्यवस्था बनाए जाने हेतु अवैध शराब की तस्करी व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए आज उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड बार्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें एक एक वाहनों की चेकिंग की गई है, जो देर रात तक जारी रहेगी। वहीं थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध शराब या किसी भी मादक पदार्थ पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा व समस्त थाना टीम के साथ ही पीएससी के जवान मौजूद रहे।