उत्तराखंड डबल इंजन की सरकार में वृद्धा पेंशन के लिए धक्के खा रहे सीनियर सिटीजन, नहीं लगी पेंशन
संबंधित अधिकरियों से लेकर जनप्रतिनिधि आश्वासन देकर निभा रहे जिम्मेदारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु तमाम योजनाएं लागू की गई हैं, जिन योजनाओं को भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री विधायक राजनीतिक मंचों से कई बार बखान कर अपनी उपलब्धियां गिनाते रहते हैं। वहीं सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन को आर्थिक सहायता हेतु वृद्धा पेंशन योजना चलाकर विधवा एवं सीनियर सिटीजन तक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। वहीं पिछले काफी समय से कई सीनियर सिटीजन जो कि पेंशन के पात्र हैं, वह आज तक पेंशन से वंचित हैं। आपको बता दें कि देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत हरिपुर कलां निवासी 78 वर्षीय इंद्रजीत सिंह व संतोष रानी उम्र 66 वर्ष ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से वृद्धा पेंशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी पेंशन लागू नहीं हो सकी। जबकि उनके द्वारा पेंशन हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा किए गए हैं, लेकिन आज तक किसी तरह से उनकी पेंशन लागू नहीं हुई है। वहीं पेंशन संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिधि से जानकारी लेने पर सिर्फ आश्वाशन देकर इति श्री कर दी जाती है। वहीं सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ऐसे हज़ारों जरूरतमंद लोग हैं जो पेंशन लाभ के लिए आधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन पेंशन के नाम पर सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। आखिर डबल इंजन की भाजपा सरकार ऐसे पेंशन धारकों की कब सुध लेगी।