हरिद्वार

नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रानीपुर ने सुमनगनगर में लगाई चौपाल

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर एवं नशा तस्करो को जेल भेजकर अभियान को सफल बनाने में जुटी है। इसी अभियान को लेकर रविवार को कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन सिंह द्वारा ग्राम सुमनगर स्थित शिव मन्दिर में एक चौपाल लगायी गयी, जिसमे चौकी प्रभारी सुमनगर उ०नि अर्जुन कुमार उपस्थित रहें। वहीं मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन सिंह द्वारा ऑपरेशन नई किरण के तहत चौपाल में उपस्थित लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, साईबर अपराध, ऑनलाईन फ्राड, तथा रोड सैफ्टी के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया। साथ ही क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों विशेषकर युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी मौजूद लोगों को जागरुक किया गया।

Related Articles

Back to top button